SSC CHSL Last Date 2025 – आवेदन की अंतिम तारीख जानें और बड़ी गलती करने से बचें!

अगर आप SSC CHSL 10+2 Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो ये लेख आपके लिए बेहद जरूरी है। Staff Selection Commission (SSC) ने इस साल CHSL भर्ती के तहत 3131 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और लाखों छात्र इसका फॉर्म भर रहे हैं। लेकिन हर साल हजारों उम्मीदवार केवल एक गलती की वजह से इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते — अंतिम तारीख (Last Date) चूक जाना।
इसलिए अगर आप इस sarkari exam में हिस्सा लेना चाहते हैं और सरकारी नौकरी (govt jobs) पाना चाहते हैं, तो SSC CHSL Last Date 2025 को ध्यान में रखना सबसे जरूरी बात है।
SSC CHSL Online Form 2025 – कब से कब तक भर सकते हैं फॉर्म?
SSC ने 23 जून 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 जुलाई 2025 है। ये वो cut-off date है जिसके बाद न तो आप फॉर्म भर सकते हैं और न ही correction कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2025 है, यानी एक दिन extra दिया गया है payment के लिए। लेकिन ध्यान रहे, कई बार सर्वर स्लो होने या ट्रैफिक ज़्यादा होने की वजह से अंतिम दिनों में फॉर्म submit करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए सुझाव यही है कि आवेदन अंतिम तारीख का इंतज़ार किए बिना जल्दी भरें।
SSC CHSL Correction Date 2025 – अगर फॉर्म में गलती हो जाए तो?
अक्सर students जल्दबाज़ी में फॉर्म भरते हैं और फिर फोटो, सिग्नेचर या डिटेल्स में गलती हो जाती है। SSC ने इसके लिए correction window भी रखी है जो 21 और 22 जुलाई 2025 को खुली रहेगी। इसमें आप सीमित बदलाव कर सकते हैं।
लेकिन ये सुविधा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी जिन्होंने 18 जुलाई से पहले successfully आवेदन किया हो और payment किया हो।
SSC CHSL Exam Date 2025 – परीक्षा कब होगी?
Staff Selection Commission ने अभी prelims exam की तारीख भी जारी कर दी है। SSC CHSL Tier-I Exam 2025 का आयोजन 08 से 18 सितंबर 2025 के बीच होगा। इसका admit card अगस्त महीने में आने की संभावना है।
अगर आपने अब तक फॉर्म नहीं भरा है, तो 18 जुलाई के पहले-पहले इसे भर देना समझदारी होगी, ताकि बाद में admit card और exam center selection में कोई दिक्कत न हो।
Govt Jobs के लिए Time Par Apply करना क्यों जरूरी है?
हर साल लाखों युवा सरकारी नौकरी (govt jobs) पाने का सपना देखते हैं, लेकिन उनमें से कई सिर्फ इसीलिए बाहर हो जाते हैं क्योंकि वे फॉर्म भरने की अंतिम तिथि miss कर देते हैं। इस बार SSC CHSL 10+2 Vacancy 2025 एक बड़ा मौका है, खासकर उनके लिए जो 12वीं पास हैं और टाइपिंग/Skill Test देने में सक्षम हैं।
एक छोटी सी लापरवाही, जैसे internet delay या server busy, आपकी पूरी मेहनत पर पानी फेर सकती है। इसलिए इस भर्ती को लेकर बिल्कुल serious रहें और अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें।
Sarkari Exam की तैयारी कर रहे हैं? ये रहे आपके अगले कदम:
अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो तुरंत https://ssc.gov.in/ पर जाकर फॉर्म भरें।
फॉर्म भरने के बाद Tier-I की तैयारी शुरू करें क्योंकि competition बहुत ज़्यादा होगा।
हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें!
Sarkari Exam, Govt Jobs और करियर अपडेट्स अब सीधे अपने WhatsApp पर पाएं।
अभी जॉइन करें